मौलाना कलीमुल्ला की जमीयत उलेमा जिला सचिव पद पर नियुक्ति पर सत्कार
औसा प्रतिनिधि
औसा तालुका के आदरणीय और बहुआयामी व्यक्तित्व हजरत मौलाना कलीमुल्ला साहब को हाल ही में लातूर जिला जमीयत उलेमा मंडल के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से पूरे जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह नियुक्ति धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।
मौलाना कलीमुल्ला साहब ने हमेशा समाज की उन्नति, युवाओं के नैतिक और धार्मिक शिक्षण तथा समाज में सौहार्द और भाईचारा कायम रखने के लिए अनेक उपक्रम चलाए हैं। उनका सादा जीवन, ईमानदारी और सभी धर्मों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार के कारण वे समाज के सभी वर्गों में अत्यंत सम्मानित हैं।
उन्होंने सदैव यह संदेश दिया है कि "धर्म का असली रूप मानवता की सेवा है।" वे हमेशा वंचित और कमजोर वर्गों की मदद, शिक्षा के लिए प्रयास, और समाज में शांति एवं एकता बनाए रखने के लिए तत्पर रहते हैं। यही उनकी असली पहचान है।
मौलाना कलीमुल्ला की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के उपलक्ष्य में औसा के मुस्लिम भीम संगठन के संस्थापक अध्यक्ष चांदभाई लोणे, जिला अध्यक्ष नवेद शेख, वंचित बहुजन आघाड़ी के शहर अध्यक्ष सद्दाम पठान, इलियास चौधरी, महबूबभाई कुरेशी आदि ने उन्हें शाल और पुष्पगुच्छ देकर भव्य सत्कार किया। इस अवसर पर सभी ने मौलाना साहब को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
मौलाना साहब की यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत कार्यों की सराहना है, बल्कि औसा तालुका के सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को भी एक विशेष मान्यता प्राप्त हुई है।
0 टिप्पण्या